महाविद्यालय भारतीय मान्यताओं, संस्कारों, राष्टीय गौरव एवं स्थानीय कलाओं के विकास के लिए कृत संकल्पित है। यह संस्था छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक क्षमता के प्रस्फुटन एवं परिवर्द्धन हेतु अनुकूल वातावरण का निर्माण करेगी।
महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले माँ सरस्वती के समस्त वरद पुत्रों से हमारा आग्रह है कि वे उच्च शिक्षा को ग्रहण करने के साथ-साथ संस्कार उन्नयन का भी प्रयत्न करें साथ ही अपने अग्रजोंं, गुरुजनों माता-पिता एव समस्त श्रेष्ठ सुधिजन का आदर एव सम्मान करते हुये ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम को आधार स्तम्भ बनाकर अपने जीवन के प्रतिपाध लक्ष्य को प्राप्त करें । आप सबको मेरी यही शुभकामना है कि आप सब जीवन के प्रत्येक परीक्षा में उतीर्ण हो समाज राष्ट्र का निःशेष भाव से सेवा कर विश्व बंधुत्व कि भावना को अंगीकार करते हुये आत्मिक शांति एव समृद्धि प्राप्त करें ।
सुमन देवी (प्रबंधक)