Home

श्री गजाधर सिंह यशोदा देवी स्मारक महाविद्यालय, कुदरकोट स्थानीय जनता के सहयोग से उन्हीं को समर्पित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश में सन् 2012 से संचालित है । श्री सतेन्द्र कुमार (संस्थापक) द्वारा स्थापित यह महाविद्यालय जाति, धर्म व क्षेत्र की संकीर्णता से ऊपर उठकर आधुनिक , व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है।

किसी भी शिक्षण संस्था की प्रगति और प्रतिष्ठा के तीन मुख्य आधार होते हैं – उसका प्रबंध तंत्र, प्राध्यापक और विद्यार्थी, यदि ये तीनों अपने-अपने कर्तव्य और दायित्व का पूरी निष्ठा, लग्न एवं समर्पण भाव से निर्वहन कर रहे हैं तो वह शिक्षण संस्था समाज में निश्चित ही एक आदर्श प्रस्तुत करती है । क्रियाशील महाविद्यालय प्रबंधन और योग्य प्राध्यापकगण हमेशा इस प्रयास में लगे रहते हैं कि कृषि, विज्ञान, वाणिज्य, औद्योगिकी, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक शोध एवं जानकारियाँ तथा साधन उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को अधिकाधिक ज्ञानार्जन कराया जाये , साथ ही चारित्रिक अनुशासन और संस्कारिक शिक्षा देकर, उन्हें राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए अभिभावकों से भी अपेक्षा रखते हैं कि वे अपने पाल्य को घर से ही एक ऐसा संस्कारित वातावरण दें कि वे महाविद्यालय में आकर उच्च शिक्षा के साथ उच्च सदविचार के प्रणेता भी बनें। अंततः हम सब मिलकर पूर्ण प्रयास करेंगे कि महाविद्यालय अपनी गौरवशाली पहचान और प्रतिष्ठा के अनुरूप शैक्षिक अपेक्षाओं को निश्चित रूप से पूरा करे।